सिरसा:पैंतालिसा किसान महापंचायत की ओर से इनेलो विधायक अभय चौटाला को किसान केसरी सम्मान से सम्मानित किया गया. उनको इसलिए सम्मानित किया गया क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.
पैंतालिसा किसान महापंचायत में अभय चौटाला के तीखे बोल, देखें वीडियो पैंतालिसा किसान महापंचायत ने अभय चौटाला को सम्मान स्वरूप पगड़ी और हल दिया. इस अवसर पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कोरोना काल के समय जब देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी, तब केवल कृषक समाज ने ही देश की आर्थिक व्यवस्था को संभाला था.
ये भी पढे़ं-6 फरवरी को चक्का जाम, किसान बोले- सरकार जोर जबरदस्ती करने की कोशिश ना करे
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एमएसपी बंद होने पर जो लोग किसानों के हकों की बात करते थे और उनके हितों के लिए त्यागपत्र देने के साथ-साथ चौधरी देवीलाल के पदचिह्नों पर चलने का दम भरते थे, वो अब सुरक्षा के घेरे में अपने घरों को जाने पर मजबूर हैं.
ये भी पढे़ं-चक्का जाम: किसानों ने बनाई रणनीति, सरकार ने भी जारी किए आदेश
अभय चौटाला ने 6 फरवरी को किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रस्तावित 3 घंटे के चक्का जाम पर लोगों से आह्वान किया कि वो राजस्थान की सीमा से हरियाणा में किसी को प्रवेश ना करने दें और किसान संयुक्त मोर्चा के हर आदेश का पालन करें. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार को ये काले कृषि कानून वापस लेने ही पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-BKU का ऐलान, 6 फरवरी को हरियाणा में रहेगा 3 घंटे का चक्का जाम