हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'5 साल प्रदेश की जनता को डराया धमकाया, अब सीएम यात्रा निकाल रहे हैं' - manohar lal news

इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम ने पांच साल लोगों को डराया धमकाया अब यात्रा निकाल रहे हैं.

अभय चौटाला

By

Published : Sep 8, 2019, 11:44 PM IST

सिरसा:सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा का आज रोहतक में समापन हो गया. इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. अब विपक्षी नेता सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम की यात्रा पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मनोहर लाल ने 5 सालों तक हरियाणा की जनता को डराया धमकाया और अब यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर यात्रा के दौरान एक भी बार बस से नीचे नहीं उतरे और पांच सालों में क्या किया उसका हिसाब नहीं दिया. अभय ने कहा कि सिर्फ बस में बैठकर हाथ हिलाते रहे.

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर अभय चौटाला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नूंह में बोले कैप्टन अजय यादव, 'बीजेपी ने किया मेवात के साथ सौतेला व्यवहार'

वहीं बीजेपी के मिशन 75 पर अभय चौटाला ने कहा कि जो 75 की बात कर रहे हैं अगर वो अपने मंत्रियों और विधायकों को चुनाव में फिर दोबारा खड़ा कर दें, तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी और वो 15 भी पार नहीं कर पाएंगे. अभय ने कहा कि जो इस समय प्रदेश के हालात हैं उसको देखकर तो यही लगता है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details