हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में अभय चौटाला का बयान, 'बीजेपी अपनी टिकटें बेचने में लगी है' - haryana bjp news

सिरसा में अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अभय चौटाला ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी इस समय टिकट बेच रही है.

अभय चौटाला

By

Published : Sep 20, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 3:12 PM IST

सिरसा: चुनाव के ऐलान से पहले हरियाणा के सियासी दलों ने एक दूसरे पर सियासी बाण छोड़ने शुरू कर दिए हैं. सिरसा पहुंचे अभय चौटाला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. अभय चौटाला का कहना है कि चर्चाएं ये चल रही हैं कि बीजेपी में टिकट बिक रही हैं.

अभय चौटाला का कहना है कि बीजेपी ने अपनी टिकट बेचनी शुरू कर दी है. बता दें कि अभय चौटाला शुक्रवार को सिरसा में इनेलो कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

अभय चौटाला का बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना, देखें वीडियो

अभय चौटाला ने कहा कि जिस राजनीतिक दल की टिकट बिकनी शुरू हो जाती है, वहां राजनीतिक तौर पर विश्वास खत्म हो जाता है. अभय ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में बीजेपी का ग्राफ गिरा है और हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है. अभय ने कहा कि बीजेपी से लोग किनारा कर रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस आज भी एकजुट नहीं है. अभय ने कहा कि पहले एक नेता के नारे लगते थे अब दो लोगों के नारे लगते हैं. अभय चौटाला ने कहा कि कभी सैलजा के नारे लगते हैं, कभी हुड्डा के और जब आपस में लड़ेंगे तो एक कैसे होंगे कांग्रेसी.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, 'हरियाणा में बीजेपी से ज्यादा भ्रष्ट सरकार पहले कभी नहीं आई'

Last Updated : Sep 20, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details