हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राइस मिलर्स की वेरिफिकेशन पर बोले अभय चौटाला, 'सरकार मिल मालिकों से ऐंठ रही लाखों रुपये' - abhay chautala sunita duggal

इनेलो नेता अभय चौटाला ने नशे से लेकर किसानों के मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.

abhay chautala
abhay chautala

By

Published : Dec 23, 2019, 4:58 PM IST

सिरसा: सोमवार को इनेलो नेता अभय चौटाला बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सिरसा के साथ बिजली देने में भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन लोगों को भी 24 घंटे बिजली नहीं देती जो पूरा बिल देते हैं और न ही नए ट्यूबवेल के कनेक्शन देती है.

'सरकार चावल मिल मालिकों से लाखों रुपये ऐठ रही है'
उन्होंने कहा कि सरकार के पास डार्क जोन घोषित करने का स्पष्ट मापदंड नहीं है. अभय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो जांच के नाम पर चावल मिल मालिकों से एक-एक लाख रुपये वसूल कर रही है और उन्हें लूट रही है, जबकि हमारी मांग ये थी कि जो धान बेचने वाले किसानों को दो से तीन सौ रुपये कम मिले हैं वो पैसा कहां गया और कौन खा गया.

राइस मिलर्स की वेरिफिकेशन पर क्या बोले अभय चौटाला, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में CAA पर जागरुकता के लिए सेमिनार का आयोजन, लोगों से की शांति की अपील

'सीसीआई किसानों से कपास और नरमा नहीं खरीद रही'
उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच करना चाहिए थी, लेकिन इसकी बजाय फिजिकल वेरिफिकेशन करवा रहे हैं ताकि मिल मालिकों से पैसा ऐंठा जा सके. अभय चौटाला ने कहा कि सीसीआई नमी के नाम पर किसानों का नरमा कपास नहीं खरीद रही जिसके कारण किसानों को अपना नरमा कपास प्राइवेट सेलर को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

'अग्निकांड पीड़ितों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया'
वहीं डबवाली अग्निकांड की बरसी पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बरसी पर आयोजन तो करवाए जाते हैं, लेकिन उन पीड़ित लोगों के लिए किसी भी सरकार ने कुछ नहीं किया. काफी सालों से बर्न यूनिट की स्थापना की मांग की थी, लेकिन इतने साल बीतने के बावजूद डबवाली अग्निकांड पीड़ितों की मांग को सरकार ने पूरा नहीं किया है.

'बीजेपी के नेता नशे में संलिप्त हैं'
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा है कि सिरसा सहित हरियाणा में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन हैरानी की बात है कि इसके बावजूद नशे पर अंकुश लगाने के प्रति सरकार कोई रूचि नहीं नहीं दिखा रही है. इसके पीछे प्रमुख वजह ये है कि नशे के कारोबार में खुद भाजपा के नेता ही संलिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details