सिरसा में स्वाइन फ्लू का कहर देखने को मिला. जिससे एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
स्वाइन फ्लू ने ली एक और जान, मृतक के परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप - doctor
स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का इल्जाम लगाया है.
भाई की मौत से मृतक की बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका आरोप है कि उनके भाई को अस्पताल से धक्का देकर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है उसे रात के 12 बजे एमरजेंसी में भर्ती किया गया और फिर बाहर निकाल दिया गया.
परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही के आरोपों को सिरे से नकार दिया.
Last Updated : Feb 12, 2019, 12:04 AM IST