हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में महिला की हत्या, आरोपी ने खुद ही किया सरेंडर - 28 वर्षीय महिला की हत्या

सिरसा की जेजे कॉलोनी में एक 28 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया (Woman murdered in JJ Colony Sirsa) है. आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल कर इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी है.

Woman murdered in JJ Colony Sirsa
सिरसा में महिला की हत्या

By

Published : May 30, 2022, 2:32 PM IST

सिरसा:जिलासिरसा की जेजे कॉलोनी में एक 28 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया (Woman Murdered In Sirsa) है. जानकारी के मुताबिक महिला अपनी बहन के घर से वापस ससुराल आ रही थी. लेकिन इसी बीच महिला को किसी पंकज नाम के व्यक्ति ने अगवा किया और फिर बाद में बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. जिसकी सूचना खूद आरोपी पंकज ने परिजनों को दी.

महिला के पति जोनी ने बताया कि उसने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया था. पुलिस चाहती तो समय रहते उसकी पत्नी को बचाया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया जिस कारण उसकी पत्नी को नहीं बचाया जा (Woman murdered in JJ Colony Sirsa) सका. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले की पुष्टि डीएसपी आर्यन चौधरी ने की है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं महिला के परिजानों ने पुलिस से मामले में आरोपी व्यक्ति को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:Dead Body Found In Bhiwani: भिवानी में मिली गर्भवती महिला की लाश, पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details