सिरसा:जिले में अब तक करीब 18 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. जिसमें से 6 लाख क्विंटल गेंहू का ही उठान हुआ है. वहीं पूरे जिले की बात करें तो करीब 10 लाख क्विंटल गेंहू अभी खुले आसमान में पड़ा हुआ है.
आपको बता दें कि सिरसा जिले में कुल 186 और सिरसा शहर में कुल 66 केंद्र गेहू खरीद के लिए बनाए गए हैं. जिसमें से कुछ सेंटर ऐसे हैं, जहां शेड नहीं है. सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात तो ये है कि उन ही सेंटरों पर गेहूं की सबसे ज्यादा खरीद हो रही है.
सिरसा में 18 लाख क्विंटल गेहूं की हुई खरीद सिरसा में लगातार किसान और आढ़तियों का आरोप है कि गेहूं का उठान धीमी गति से हो रहा है. जिस कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश का मौसम बना हुआ है और धीमी गति से गेहूं का उठान होने के कारण उनकी गेहूं की फसल के भीगने का खतरा बना हुआ है.
किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उठान करवाने की मांग की है. वहीं प्रशासन ने भी गेहूं का उठान धीमी गति से होने की बात स्वीकारी है. साथ ही प्रशासन ने गेहूं के उठान में तेजी लाने की बात कही है.