हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में शामिल होने सिरसा से रवाना हुआ 12 साल का कर्णवीर - किसान आंदोलन ताजा खबर

दिल्ली किसानों के आंदोलन में शामिल होने जा रहे 12 साल के कर्णवीर सिंह ने कहा कि मेरे बुजुर्ग किसान जो दिल्ली धरने पर बैठे हैं मैं उनसे मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.

child support farmers protest
किसान आंदोलन में शामिल होने सिरसा से रवाना हुआ 12 साल का कर्णवीर

By

Published : Dec 18, 2020, 4:31 PM IST

सिरसा:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी है. लगभग हर वर्ग का सहयोग किसानों को मिल रहा है. चाहे बुजुर्ग हो या बच्चे, हर कोई किसानों के आंदोलन में शामिल होने दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. सिरसा से भी आज एक बच्चा जिसकी उम्र 12 साल है वो किसानों के सहयोग के लिए दिल्ली रवाना हुआ.

दिल्ली किसानों के आंदोलन में शामिल होने जा रहे 12 साल के कर्णवीर सिंह ने कहा कि मेरे बुजुर्ग किसान जो दिल्ली धरने पर बैठे हैं मैं उनसे मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं भी इस आंदोलन में अपनी भागीदारी दे रहा हूं. मैं मेरे सभी भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वो भी दिल्ली जाएं और किसानों का साथ दें.

किसान आंदोलन में शामिल होने सिरसा से रवाना हुआ 12 साल का कर्णवीर

ये भी पढ़िए:बाबा राम सिंह को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, हुड्डा बोले- उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा

23 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान

कर्णवीर ने आगे कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए. अगर किसान कानूनों का विरोध कर रहे हैं तो सरकार को इन्हें वापस ले लेना चाहिए. गौरतलब है कि आज किसानों के आंदोलन का 23वां दिन है. किसान दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं. एक तरफ जहां सरकार किसानों को कृषि कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव दे चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की मांग है कानूनों में संशोधन नहीं उन्हें पूरी तरह से वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details