हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: चौधरी देवीलाल की 106वीं जयंती, जेजेपी ने किया कार्यक्रम का आयोजन - latest news sirsa in hindi

चौधरी देवीलाल की 106वीं जयंती के मौके पर जेजेपी की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्म में ताऊ को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए.

चौधरी देवीलाल की 106वीं जयंती

By

Published : Sep 25, 2019, 2:21 PM IST

सिरसा: चौधरी देवीलाल की 106वीं जयंती के मौके पर जेजेपी की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला और नैना चौटाला शामिल हुए. ताऊ देवीलाल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में ताऊ को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए.

इस दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भले ही ताऊ देवीलाल आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन ताऊ की प्रेरणा हमें प्रोत्साहित करती है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम पहले नवरात्रे में जेजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर देंगे.

चौधरी देवीलाल की 106वीं जयंती मनाई गई, देखें वीडियो

इनेलो के कैथल में मनाये जा रहे सम्मान दिवस के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल जी को कोई भी याद करे, चाहे जेजेपी हो, चाहे इनेलो, चाहे कोई और दल हो हम उनका आभार करते हैं. चौधरी देवीलाल जी किसी एक राजनीतिक दल की बपौती या राजनीतिक विरासत नहीं हैं. चौधरी देवीलाल जी की विरासत का हक़ हर व्यक्ति के पास है.

पहले नवरात्रि में होगी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पहले नवरात्र में हम अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर देंगे. टिकट वितरण में 50 फीसदी टिकट युवाओं को दी जाएगी. 90 में से 27 सीट पर महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में दुष्यंत चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे.

ये भी पढ़े- ताऊ देवीलाल की 106वीं जयंती: जानिए क्यों कहा जाता है इन्हें भारतीय राजनीति का किंगमेकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details