सिरसा: चौधरी देवीलाल की 106वीं जयंती के मौके पर जेजेपी की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला और नैना चौटाला शामिल हुए. ताऊ देवीलाल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में ताऊ को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए.
इस दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भले ही ताऊ देवीलाल आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन ताऊ की प्रेरणा हमें प्रोत्साहित करती है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम पहले नवरात्रे में जेजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर देंगे.
इनेलो के कैथल में मनाये जा रहे सम्मान दिवस के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल जी को कोई भी याद करे, चाहे जेजेपी हो, चाहे इनेलो, चाहे कोई और दल हो हम उनका आभार करते हैं. चौधरी देवीलाल जी किसी एक राजनीतिक दल की बपौती या राजनीतिक विरासत नहीं हैं. चौधरी देवीलाल जी की विरासत का हक़ हर व्यक्ति के पास है.