रोहतक: प्रधानमंत्री की कोरोना वायरस के खिलाफ अपील पर शहर ही नहीं गांव भी अब आगे आ गए हैं. सुबह से जिस गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था, वहां शाम के 5 बजते ही अचानक घरों से ताली और थाली बचने की आवाजें आने लगी.
महिलाएं अपने अपने घरों के बाहर बर्तन लेकर खड़ी थी और जोर-जोर से पीट रही थी. वहीं दूसरी ओर हर उम्र के युवा भी ताली बजा रहे थे. ये सब उन लोगों के सम्मान में किया जा रहा था जो जानलेवा महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खिलाफ 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से अपील की थी कि 5:00 बजे जनता कर्फ्यू के दिन उन लोगों के सम्मान में 5 मिनट तक ताली, थाली बजाकर सम्मान करें ताकि उन लोगों का भी हौसला बढ़ सके जो इस जानलेवा बीमारी के पास रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं.