हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने ताली बजाकर किया कोरोना के योद्धाओं का धन्यवाद

सुबह से गांव में पसरे सन्नाटे के बीच 5 बजते ही अचानक ताली ओर थाली बजने लगी. हर उम्र के लोग घरों से बाहर आकर ताली पीटने लगे. ये सब उन लोगों के सम्मान में था जो जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ 24 घंटे काम करते हैं.

womens clapped for corona doctors in rohtak
womens clapped for corona doctors in rohtak

By

Published : Mar 22, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 6:16 PM IST

रोहतक: प्रधानमंत्री की कोरोना वायरस के खिलाफ अपील पर शहर ही नहीं गांव भी अब आगे आ गए हैं. सुबह से जिस गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था, वहां शाम के 5 बजते ही अचानक घरों से ताली और थाली बचने की आवाजें आने लगी.

महिलाएं अपने अपने घरों के बाहर बर्तन लेकर खड़ी थी और जोर-जोर से पीट रही थी. वहीं दूसरी ओर हर उम्र के युवा भी ताली बजा रहे थे. ये सब उन लोगों के सम्मान में किया जा रहा था जो जानलेवा महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खिलाफ 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से अपील की थी कि 5:00 बजे जनता कर्फ्यू के दिन उन लोगों के सम्मान में 5 मिनट तक ताली, थाली बजाकर सम्मान करें ताकि उन लोगों का भी हौसला बढ़ सके जो इस जानलेवा बीमारी के पास रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने ताली बजाकर किया कोरोना के योद्धाओं का धन्यवाद, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-'जनता कर्फ्यू' LIVE : देशभर में लोगों ने कोरोना से लड़ने वालों का घंटी और ताली बजाकर जताया आभार

ताली बजाकर सम्मान देने वाली महिलाओं का कहना है कि वो कोरोना वायरस के प्रति लड़ाई लड़ने वाले लोगों के सम्मान में ये सब कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सेना के जवान हों, डॉक्टर हों, सभी को ये सम्मान मिलना ही चाहिए.

युवाओं का ये भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान का वो सम्मान करते हैं और इस लड़ाई में उनके साथ हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 1 दिन के लिए 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की थी.

Last Updated : Mar 22, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details