हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नवजोत सिद्धू ने PM मोदी को बताया झूठा तो भीड़ से महिला ने फेंकी चप्पल

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को रोहतक में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान भीड़ में से एक महिला ने सिद्धू की मंच की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की.

नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेसी नेता

By

Published : May 9, 2019, 9:47 AM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की कड़ी में कांग्रेसी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रोहतक में थे. यहां वो कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में जनसभा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने जनसभा में ही मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. यही नहीं एक महिला ने तो सिद्धू पर चप्पल तक फेंकने की कोशिश की.

प्रदर्शन करते लोग

पीएम मोदी पर सिद्धू का हमला

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी डंके की चोट पर कहते थे ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन राफेल मामले में पीएम ने 35 हजार करोड़ रुपये अंबानी को खिलाए हैं. सिद्धू ने कहा कि मोदी एक नंबर के झूठे इंसान हैं.

मोदी-मोदी के नारों से गूंजी सिद्धू की जनसभा

पीएम मोदी के खिलाफ बोलने पर कुछ युवा नाराज हो गए और उन्होंने वहीं पर मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते युवाओं की संख्या बढ़ने लगी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से भीड़ पर काबू पाया.

महिला ने फेंकी चप्पल

वहीं इस भीड़ से एक महिला ने सिद्धू से नाराज होकर मंच की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की. हालांकि चप्पल मंच तक पहुंच नहीं पाई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला से चप्पल फेंकने का कारण पूछा गया तो महिला ने कहा कि सिद्धू पीएम के खिलाफ बोल रहे थे. जिसके कारण वो नाराज हो गई और चप्पल फेंक दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details