रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में किशनगढ़ गांव में मामी की हत्या के आरोपी भांजे को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गौरतलब है कि 3 मार्च को किशनगढ़ गांव में प्रोमिला की उसी मकान में कस्सी मारकर हत्या कर दी गई थी. महम पुलिस स्टेशन में इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया गया था. दरअसल किशनगढ़ निवासी जितेंद्र का भांजा लाढौत रोहतक निवासी प्रवीण इन दिनों अपने मामा के पास ही रह रहा था. वह रेप व पोक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में भिवानी जेल में बंद था.
जमानत मिलने के बाद मामा जितेंद्र उसे किशनगढ़ लेकर आ गया. किसी बात को लेकर प्रवीण का मामी के साथ विवाद हो गया. शुक्रवार सुबह करीब साढे 10 बजे प्रोमिला घर में बर्तन साफ कर रही थी. तभी प्रवीण हाथ में कस्सी लिए हुए घर में दाखिल हुआ और प्रोमिला की गर्दन व शरीर पर कई वार कर दिए. प्रवीण की मौसी का बेटा मनोज मामी को बचाने के लिए आया तो प्रवीण मौके से फरार हो गया. प्रोमिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. महम पुलिस स्टेशन में मनोज की शिकायत पर ही हत्या का केस दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें:रोहतक में मामा ने करवाई भांजे की जमानत, आरोपी ने मामी को उतारा मौत के घाट