रोहतक: शिवाजी कॉलोनी रोहतक (Shivaji Colony Rohtak) की रहने वाली एक महिला के मोबाइल फोन नंबर पर 5 दिन पहले किसी विदेशी नंबर से व्हट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि अपना लोन बंद करवा दो. जबकि महिला ने कभी लोन लिया ही नहीं था. यह बात कॉल करने वाले को भी बता दी गई. इसके बाद बार-बार दिन में कई बार अलग-अलग नंबर से व्हट्सएप कॉल कर उसे परेशान किया जाने लगा.
यही नहीं 9 मार्च को तो महिला के किसी परिचित के पास उसकी फोटो एडिट करके भेज दी गई. जिसमें नग्न फोटो पर उसका चेहरा लगाया गया था. उस परिचित ने शालू को मोबाइल फोन पर कॉल कर ये जानकारी दी. इसके बाद उन विदेशी व्हट्सएप से कॉल आनी बंद नहीं हुई और उसे लगातार परेशान किया गया. यही नहीं कॉल करने वाले ने गंदी-गंदी गालियां भी दी. जिसके बाद पीड़ित ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी.