हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ब्लैकमेल करने के लिए नग्न फोटो पर महिला का चेहरा लगाकर परिचित को भेजा, आप भी रहें सावधान - Shivaji Colony Rohtak

शहर की एक महिला का चेहरा नग्न फोटो पर लगाकर किसी परिचित को भेज दिया गया. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन (Shivaji Colony Police Station) ने शुक्रवार रात को महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोहतक में अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग
शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन

By

Published : Mar 11, 2023, 7:04 AM IST

रोहतक: शिवाजी कॉलोनी रोहतक (Shivaji Colony Rohtak) की रहने वाली एक महिला के मोबाइल फोन नंबर पर 5 दिन पहले किसी विदेशी नंबर से व्हट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि अपना लोन बंद करवा दो. जबकि महिला ने कभी लोन लिया ही नहीं था. यह बात कॉल करने वाले को भी बता दी गई. इसके बाद बार-बार दिन में कई बार अलग-अलग नंबर से व्हट्सएप कॉल कर उसे परेशान किया जाने लगा.

यही नहीं 9 मार्च को तो महिला के किसी परिचित के पास उसकी फोटो एडिट करके भेज दी गई. जिसमें नग्न फोटो पर उसका चेहरा लगाया गया था. उस परिचित ने शालू को मोबाइल फोन पर कॉल कर ये जानकारी दी. इसके बाद उन विदेशी व्हट्सएप से कॉल आनी बंद नहीं हुई और उसे लगातार परेशान किया गया. यही नहीं कॉल करने वाले ने गंदी-गंदी गालियां भी दी. जिसके बाद पीड़ित ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी.

पीड़ित ने उन सबी व्हट्सएप नंबर की डिटेल और एडिट किए गए फोटो का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित लड़की ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति का पता कर कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में साइबर विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में निजी कंपनी के सुपरवाइजर की चाकू मारकर हत्या, ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहा था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details