रोहतक: हरियाणा में सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहे हैं. रोड एक्सीडेंट का नया मामला रोहतक जिले से आया है. रोहतक जिला के समर गोपालपुर गांव में सोमवार को ट्रैक्टर के साथ जुड़ी ट्रॉली के टायर के नीचे आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे के वक्त महिला पति और बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी. हादसे के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के आसन गांव का राजपाल सोमवार सुबह पत्नी मुन्नी और बेटे जतिन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर समर गोपालपुर गांव में रिश्तेदार के घर जा रहा था. जतिन मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि राजपाल बीच में और मुन्नी पीछे बैठी हुई थी. जब वे समर गोपालपुर गांव में पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाता हुआ आ रहा था. ट्रैक्टर के साथ 3 ट्रॉली बंधी हुई थी, जिनमें एक ट्रॉली की टक्कर मोटरसाइकिल से हो गई. टक्कर लगते ही राजपाल और जतिन तो सड़क के एक साइड में गिर गए, जबकि मुन्नी ट्रॉली के टायर के नीचे आ गई.