रोहतक: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, दहेज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया है जहां ससुरालवालों से परेशान होकर एक महिला ने कमल कॉलोनी में किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी (woman suicide in rohtak) कर ली. ये महिला इस मकान में अपनी मां के साथ किराए पर रह रही थी. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ने मृतका की मां की शिकायत पर इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के मकड़ौली कलां की युवती कामिनी की शादी करीब 11 साल पहले हिसार के सोरखी गांव के राजेश के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए ससुरालवालों की ओर से प्रताड़ित किया जाने लगा. शादी के बाद उसे एक लड़की व 2 लड़के हुए. ससुराल में तंग करने की वजह से वह पिछले करीब 3 माह से अपनी मां के पास ही रह रही थी. हालांकि तीनों बच्चे अपने पिता के पास सोरखी में हैं. करीब डेढ़ माह पहले कामिनी अपनी मां मुन्नी के साथ रोहतक की कमल कॉलोनी में किराए के मकान में रहने आई थी.