रोहतक: रोहतक जिले के गांव आंवल स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र का चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर दिया. उसमें रखे 6 लाख 8 हजार रुपये चुरा ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक नकाबपोश चोर सीसीटीवी में कैद भी हो गया.
कटर से एटीएम काट 6 लाख 8 हजार ले उड़े नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - चोरी
रोहतक जिले के गांव आंवल स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र का चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर दिया. उसमें रखे 6 लाख 8 हजार रुपये चुरा ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एटीएम मेंं चोरी
सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश करीब 3 बजकर 55 मिनट पर नकाब बांधे एटीएम में घुसता है. उसके बाद ही उसका एक और साथी एटीएम में घुस कर कैमरे पर स्प्रे करता दिखाई दिया. उसके बाद करीब 20 से 25 मिनट में ही चोर 6 लाख 8 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बैंक मैनेजर रोमी अरोड़ा ने बताया कि शनिवारदोपहर को एटीएम में7 लाख रुपए की नकदी डाली गई थी. रविवार को चोरों ने एटीएम को काट कर 6 लाख 8हजार रुपए की चोरी की है.