रोहतक: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह (Baba Mastnath University Convocation) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अध्यक्षता की. मौसम खराब होने के कारण उप राष्ट्रपति करीब ढाई घंटे देरी से रोहतक पहुंचे. दीक्षांत समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की. इस दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन के कई अनुभव शेयर किए.
उपराष्ट्रपति ने बताया कि सैनी स्कूल चित्तौड़गढ़ से उन्होंने स्कॉलरशिप लेकर पढ़ाई की थी. अगर उन्हें स्कॉलरशिप व क्वालिटी एजुकेशन नहीं मिलती तो हो सकता है कि जीवन का मोड़ कुछ और होता. उन्होंने कहा कि 34 साल बाद बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) लाई गई है. यह क्रांतिकारी नीति है. उन्होंने कहा कि निवेश के लिए भी युवाओं को अनेक अवसर मिले हैं. अब हर वर्ग को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है, जो पहले नहीं था.
जगदीप धनखड़ ने कहा कि हरियाणा की भूमि वीरों की भूमि है. यहां के किसान व जवान ने देश का गौरव बढ़ाया है. इसमें खिलाड़ियों का नाम भी जुड़ गया है. जिन्होंने देश व दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है. राष्ट्र की सुरक्षा में भी हरियाणा निवासियों का योगदान रहा है.