हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में बारिश का 'अड़ंगा', जनिए अब कहां होगा कार्यक्रम - बीजेपी

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए रोहतक में होने वाले योग कार्यक्रम की जगह में बदलाव किया गया है. अब ये कार्यक्रम पशुमेला ग्राउंड में किया जाएगा.

रोहतक: राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में बारिश का 'अड़ंगा', जनिए अब कहा होगा कार्यक्रम

By

Published : Jun 19, 2019, 2:09 PM IST

रोहतक:21 जून को विश्व योग दिवस है. इस मौके पर हरियाणा बीजेपी की ओर से रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन बारिश ने योग कार्यक्रम में खलल डालने का काम किया है.

बारिश ने योग कार्यक्रम में डाला खलल
हरियाणा में कुछ दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है. अब ये कार्यक्रम पशुमेला ग्राउंड में किया जाएगा. जबकि पहले ये कार्यक्रम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में होना था.

बारिश की वजह से यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में पानी भर गया. जिसके बाद कार्यक्रम को पशुमेला ग्राउंड में कराने का फैसला किया गया. कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी दौर में थीं.

खुद सीएम मनोहर लाल कार्यक्रम की तैयारियों पर नज़र बनाए हुए थे, लेकिन कार्यक्रम से ठीक दो दिन पहले योग कार्यक्रम की जगह में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़े: यमुनानगर: इस सरकारी अस्पताल की 'बत्ती गुल'! मेन गेट पर OPD, मरीजों का बुरा हाल

अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
21 जून को होने वाले इस राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत करनी है. ये योग दिवस भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का ही हिस्सा और चुनावी कैंपेन का पहला इवेंट माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details