रोहतक:21 जून को विश्व योग दिवस है. इस मौके पर हरियाणा बीजेपी की ओर से रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन बारिश ने योग कार्यक्रम में खलल डालने का काम किया है.
बारिश ने योग कार्यक्रम में डाला खलल
हरियाणा में कुछ दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है. अब ये कार्यक्रम पशुमेला ग्राउंड में किया जाएगा. जबकि पहले ये कार्यक्रम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में होना था.
बारिश की वजह से यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में पानी भर गया. जिसके बाद कार्यक्रम को पशुमेला ग्राउंड में कराने का फैसला किया गया. कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी दौर में थीं.