रोहतक: हरियाणा में कोरोना संक्रमण और ओमीक्रॉन मामलों में तेजी से गिरावट के बाद प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खोले गए हैं. इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (Children Vaccination Campaign in rohtak) के तहत शनिवार को रोहतक के स्कूलों में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. जिनमें से कुछ बच्चों को प्रथम डोज और कुछ को दूसरी डोज दी गई.
रोहतक जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 36 कोरोना और ओमीक्रॉन मरीज मिले हैं. जबकि 127 को कोरोना से ठीक होने पर छुट्टी दी गई. विभाग ने 898 लोगों के सैंपल लिए. जबकि 332 को अपनी रिपोर्ट का इंतजार रहा. फिलहाल 216 सक्रिय मरीज हैं. टीकाकरण अभियान के तहत को 640 को पहली व 3,782 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. विभाग 15 से 18 वर्ष तक के 40,669 बच्चों को भी वैक्सीन लगा चुका है.