रोहतक:जींद रेलवे ट्रैक पर सिंहपुरा गांव के पास पंजाब के रहने वाले दो सगे भाइयों का शव मिला है. आरोप है कि दोनों भाइयों की हत्या कर शवों को रेलवे ट्रैक पर रखा गया (Two brothers murdered in Rohtak) है. दोनों मृतक रोहतक में क्रेन चलाने का काम करते थे. रोहतक जीआरपी थाना पुलिस (Rohtak GRP Police Station) ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
रोहतक जींद रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटे मिले दो सगे भाइयों के शव, हत्या की आशंका
शनिवार को रोहतक में दो भाइयों के (Two brothers murdered in Rohtak) शव रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटे मिलने से हड़कंप मच गया. इसके पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है. आरोप है कि पहले उनकी हत्या की गई उसके बाद उनके शवों को रोहतक जींद रेलवे लाइन पर रख दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बताया जा रहा है कि पंजाब होशियारपुर के रहने वाले दोनों मृतक भाई सुखविंदर व सतेंद्र क्रेन चलाने का काम करते थे. रात को उनके पास किसी का फोन आया कि गाड़ी पलट गई है और क्रेन की आवश्यकता है. जिसके बाद दोनों भाई क्रेन लेकर सिंहपुरा गांव में रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए. लेकिन देर रात उनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. शव ट्रेन से कटे हुए थे. मृतक के पास से क्रेन जो वो लेकर आए थे, मौके पर नहीं थी. लेकिन जब क्रेन यहां पर पहुंची थी तो सिंहपुरा गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर उसका फोटो किसी ने डाल दिया था. जिसमें क्रेन का नंबर भी था, उस नंबर के आधार पर इनकी शिनाख्त होशियारपुर के रहने वाले सत्येंद्र और सुखविंदर के रूप में हुई.
घटना की सूचना के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या करने के बाद दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था. जीआरपी थाना प्रभारी स्नेही राज ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया है और पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें शव सौंप दिए जाएंगे. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी (Rohtak News) गई है.
यह भी पढ़ें-Rewari News: रेवाड़ी में मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, रेल लाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा