रोहतक: जिले के टिटौली गांव में जिम बंद करने को लेकर हुई कहासुनी में मंगलवार को 2 युवकों को गोली मार (firing in rohtak) दी गई. उन्हें घायल अवस्था में पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. फायरिंग करने वाला आरोपी भी टिटौली का ही रहने वाला है. सदर पुलिस स्टेशन ने एक घायल की शिकायत पर इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार टिटौली गांव का रहने वाला श्रवण कुमार प्राइवेट ट्रक पर ड्राइवर की नौकरी करता है.
मंगलवार को वह अपने चचेरे भाई सुधीर के साथ एक किराना की दुकान के पास बैठा हुआ था. साथ में जींद के लजवाना कलां का रणबीर व टिटौली निवासी सुनील भी मौजूद था. वे सभी आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी टिटौली गांव का ही मदन वहां पहुंचा और श्रवण व सुधीर के साथ गाली गलौच करने लग गया. श्रवण व सुधीर ने गाली देने से मना किया तो मदन ने जेब से पिस्तौल निकाल कर उन पर फायरिंग कर दी. श्रवण के आंख और सुधीर के पेट व कंधे पर गोली लग गई. जिससे वे दोनों नीचे गिर गए.
ये भी पढ़ें-Palwal Firing: बीच बाजार बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग, निशाना चूका तो पीड़ित को बुरी तरह से पीटा