रोहतक: महम कस्बे में रहने वाले एक शख्स ने अपने 2 मासूम बेटों के साथ जहर खा लिया, जिन्हें गम्भीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया. जहां पिता व 4 साल मासूम बेटे ने दम तोड़ दिया, जबकि 6 वर्षीय बेटे का इलाज फिलहाल पीजीआई में चल रहा है.
फरमाना गांव का रहने वाला 35 वर्षीय से बलवान कई साल से महम कस्बे में रह रहा था, उसकी पत्नी ज्योति एक बाइक एजेंसी पर काम करती है. बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम वह अपने 6 वर्षीय बेटे हनु और 4 वर्षीय बेटे मान को लेकर खेत पर गया. जहां पर दोनों बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया. इसके बाद बच्चों को लेकर खुद ही घर पहुंचा और पत्नी को जहरीले पदार्थ के बारे में बताया. तीनों का उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया. जहां पर बलवान और उसके बड़े बेटे की मौत हो गई.