रोहतक: रोहतक के सुनारिया चौक के नजदीक एक मकान में अंगीठी के धुएं में दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि उसके माता पिता और भाई बहन को गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई थी.
दर्दनाक हादसा: पूरा हरियाणा अभी भीषण ठंड की चपेट में है. ठंड से बचाव के लिए आम तौर पर लोग अंगीठी का सहारा लेते हैं. लेकिन इसी अंगीठी के धुएं में दम घुटने से एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया. रोहतास के सुनारिया चौक के पास एक मकान में अंगीठी के धुंए में दम घुटने से दस माह की बच्ची की मौत हो गयी. जबकि उसके माता पिता और भाई बहन को बेहतर इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती किया गया है.
परिजनों को कैसे मिली जानकारी: रोहतक के मोखरा गांव का अनेश कुमार नई अनाज मंडी में आढ़ती का काम करता है. वह अपनी पत्नी नीलम और 8 साल की बेटी निशु, 4 साल के बेटे मान और 10 माह की बेटी परी के साथ सुनारिया चौक के नजदीक एक मकान में रह रहा था. ठंड की वजह से सोमवार रात को अनेश कुमार परिवार के सदस्यों के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया. देर रात को अनेश के एक रिश्तेदार ने मोबाइल फोन पर कॉल की लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. ऐसे में उस रिश्तेदार को अनहोनी का शक हुआ. उस रिश्तेदार ने फिर अनेश के पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी ने अनेश के घर जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो परिवार के सभी सदस्य बेसुध पड़े हुए थे. उन्हें इलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 माह की परी को मृत घोषित कर दिया.