रोहतक: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान अपने आंदोलन को लेकर अडिग है और 25 से 27 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में टोल फ्री करने का आह्वान किया हुआ है. टोल फ्री के दूसरा दिन रोहतक जिले में भी इसका पूरा असर देखने को मिला.
रोहतक जिले के सभी टोल बिल्कुल फ्री है और किसान इन टोल प्लाजा के पास बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने में जुटे है. किसानों का कहना है कि जब तक ये तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
किसानों का कहना है कि जब किसान खेत में काम करता है तो थोड़ी बहुत चोट लगने के बावजूद भी वो अपने काम में जुटा रहता है, लेकिन फिलहाल इन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है और उसने अपना सारा कामकाज छोड़ दिया है, उससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुद्दा कितना गंभीर है.