हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक जिले में किसानों का टोल फ्री आंदोलन दूसरे दिन भी जारी - रोहतक किसान आंदोलन

टोल फ्री के आह्वान के बाद रोहतक में किसानों द्वारा दूसरे दिन भी टोल फ्री रखा. किसानों ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी और किसान नेताओं ने परमानेंट टोल फ्री करने की बात कही तो हम सभी टोल प्लाजा को फ्री करे देंगे.

rohtak farmers toll free protest
रोहतक जिले में किसानों का टोल फ्री आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

By

Published : Dec 26, 2020, 7:57 PM IST

रोहतक: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान अपने आंदोलन को लेकर अडिग है और 25 से 27 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में टोल फ्री करने का आह्वान किया हुआ है. टोल फ्री के दूसरा दिन रोहतक जिले में भी इसका पूरा असर देखने को मिला.

रोहतक जिले के सभी टोल बिल्कुल फ्री है और किसान इन टोल प्लाजा के पास बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने में जुटे है. किसानों का कहना है कि जब तक ये तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

rohtak farmers toll free protest

किसानों का कहना है कि जब किसान खेत में काम करता है तो थोड़ी बहुत चोट लगने के बावजूद भी वो अपने काम में जुटा रहता है, लेकिन फिलहाल इन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है और उसने अपना सारा कामकाज छोड़ दिया है, उससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुद्दा कितना गंभीर है.

ये भी पढ़िए:करनाल में दूसरे दिन भी टोल टैक्स फ्री, किसान कर रहे दिल्ली की ओर कूच

उन्होंने कहा कि किसानों को फायदा देने की बात सरकार कर रही है लेकिन जब किसान चाहते ही नहीं की कृषि कानून लागू हो तो सरकार की बातों का कोई मतलब नहीं. किसानों ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी ये बताएं कि उन्होंने कौन से किसानों से बात की है, असली किसान तो तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान यूनियन ने 3 दिन का टोल फ्री करने का आह्वान किया है अभी तक पूरे प्रदेश में सफल रहा है और अगर किसान यूनियन परमानेंट टोल फ्री करने की बात भी कहती है तो वो उसे भी लागू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details