रोहतक: शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने कमला नगर के एक मकान में बुधवार रात को रेड करके आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में गैंबलिंग ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. बुधवार रात को आईपीएल में चेन्नई व दिल्ली की टीम के बीच मुकाबला था. इसी दौरान शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कमला नगर के एक मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का खेल चल रहा है.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुखबिर की ओर से दी जानकारी से पता चला कि जिस मकान में सट्टा चल रहा है, वो सतपाल का है. इसके बाद पुलिस टीम सतपाल के मकान के अंदर दाखिल हुई तो एक कमरे में 3 व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में चेन्नई व दिल्ली के बीच चल रहे मुकाबले पर सट्टा लगाते हुए मिले. एलईडी टीवी पर लाइव मैच चल रहा था. जिनमें से दो व्यक्ति हाथ में मोबाइल फोन लेकर बार-बार मैच का भाव बता रहे थे जबकि एक व्यक्ति नोट बुक में पेन से एंट्री कर रहा था.