हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: जेल में बैठकर रची हत्या की साजिश, पैरौल पर बाहर आते ही दिया अंजाम - रोहतक युवक हत्या मामला

रोहतक में 25 मई को तीर्थ नाम के युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है.

three accused arrested in murder of youth in rohtak
जेल में बैठे आरोपियों ने रची हत्या की साजिश, पैरौल पर आते ही दिया अंजाम

By

Published : Jun 5, 2020, 9:30 PM IST

रोहतक:जिले के भाली आनंदपुर गांव में 25 मई को गोली मारकर की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या अवैध संबंधों के चलते गांव के ही युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाई थी.

सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर और संगीन मामले दर्ज हैं और आरोपियों ने जेल में ही हत्या की प्लालिंग की थी. जिसे जेल से आने के बाद अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

जेल में बैठे आरोपियों ने रची हत्या की साजिश, पैरौल पर आते ही दिया अंजाम

डीएसपी महेश कुमार ने बताया इस मामले में सुनील, संदीप और राकेश को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि देवेंद्र अभी तक फरार है. ये सभी रोहतक जेल में बंद थे और वहीं पर इन्होंने तीर्थ के मर्डर की साजिश रची. देवेंद्र की भाभी के साथ तीर्थ के अवैध संबंध थे, जिस वजह से उसने तीर्थ की हत्या की. साथ ही उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों में राकेश और देवेंद्र रोहतक जेल में 20-20 साल की सजा काट रहे हैं और फिलहाल लॉकडाउन के चलते ये पैरोल पर बाहर आए थे.

ये भी पढ़िए:नूंह: गांव झिमरावट में रंजिशन झगड़े के दौरान एक शख्स की मौत, 9 के खिलाफ केस दर्ज

क्या है मामला?

भाली आनंदपुर का रहने वाला तीर्थ अपने साथी अनुज के साथ गांव में 25 मई शाम को घूम रहा था. उसी दौरान उसके पास एक फोन आया और उसे मिलने के लिए बुलाया गया. तीर्थ खेतों में पहुंचा जहां पर पहले से ही तीन-चार लोग बैठे थे. इसके बाद गांव का ही एक युवक देवेंद्र वहां पहुंचा और बात करने के बाद वापस चला गया. जिसके तुरंत बाद एक युवक ने पिस्तौल निकालकर तीर्थ पर फायरिंग कर दी. जब तीर्थ भागने लगा तो युवक ने उस पर कई गोलियां दागी, जिसमें उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details