रोहतक: हरियाणा में लगातार आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. ताजा मामला रोहतक में चोरी का है. जहां चोरों ने सूने पड़े मकान को अपना निशाना बना लिया है. चोरों ने मकान में घुसकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और करीब 3 लाख रुपये के जेवरात चुरा (Theft in Rohtak) लिये. घटना के वक्त मकान मालिक दिल्ली किसी काम से गये हुए थे. जिसके चलते 2 दिन बाद चोरी की वारदात का पता चला.
गौरतलब है कि रोहतक में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. शहर में चोर बंद पड़े घरों को निशाना बना रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात एकता कॉलोनी में हुई. एकता कॉलोनी निवासी धनबीर सिंह 26 जनवरी को किसी काम से दिल्ली गये हुए थे. शुक्रवार को जब धनबीर घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद घर के अंदर कमरे में प्रवेश किया तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला. साथ ही घर में रखे हुए डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब 3 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए मिले.