रोहतक: हरियाणा में आए दिन चोरी की वारदातें सामने (theft cases in haryana) आ रही है. कभी सीसीटीवी में चोरी की घटनाएं कैद हो रही है तो कभी दिन दहाड़े चोरी करने वाले बदमाश सुधरने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला रोहतक से सामने आया जहां (Theft case in Rohtak)स्थानीय सोनीपत रोड पर एक महिला डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर करीब पौने 2 लाख रुपये समेत 2 हीरे की अंगूठी, एक सोने का कड़ा और एक घड़ी चुराकर चोर फरार हो गए. वहीं कार से 3 डेबिट व क्रेडिट कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज भी उड़ा ले गए.
यह सारा सामान एक पर्स में रखा था. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. जसबीर कॉलोनी निवासी डॉ. निशा स्थानीय सोनीपत रोड स्थित क्लीनिक में डॉक्टर है. वह अपनी कार लेकर क्लीनिक गई थी. कार क्लीनिक के पास सड़क पर खड़ी कर दी थी. फिर वह क्लीनिक के अंदर चली गई. वह गलती से अपना पर्स कंडक्टर साइड वाली सीट पर छोड़कर चली गई. करीब 3 घंटे बाद जब क्लीनिक से बाहर आई तो कार का साइड वाला शीशा टूटा हुआ था और कार के अंदर से पर्स चोरी कर लिया गया था.