रोहतक: जिला में पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने प्रेम नगर कम्युनिटी सेंटर रोहतक से चोरी की वारदात को अंजाम (Theft case in Rohtak) दिया गया. जिसमे मोटरसाइकिल के सिलसिले में एक आरोपी को (Police arrested accused) गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी से चोरी की 3 वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस टीम ने चोरी हुई 2 बाइक और एक स्कूटी बरामद कर ली है. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
वहीं काहनौर निवासी निकेतन 5 दिसंबर को प्रेम नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक शादी समारोह में आया हुआ था. इसी दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी. इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था. एंटी व्हीकल थेफ्ट रोहतक के प्रभारी गौर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल आरोपी कराना निवासी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है.
उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है ओर पहले चोरी की कई वारदात में शामिल रहा है. जिससे गिरफ्तार हेाने के बाद करीब एक साल से जमानत पर था. फिलहाल ट्रक पर ड्राइवर का काम करता है. उन्होंने बताया कि इस आरोपी ने पूछताछ में कुल 3 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.