रोहतकः हरियाणा प्रदेश में अध्यापकों की कमी जगजाहिर है. हरियाणा में टीचर ट्रांसफर (Teachers transfer in Haryana) के दौरान अध्यापकों की कमी के चलते प्रदेश के स्कूलों पर ताले भी लोगों ने लगाये थे. अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिये 17 हजार शिक्षकों की भर्ती (Manohar lal on Teachers recruitment in Haryana) जल्द की जाएगी. यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में एक निजी संस्थान की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने बताया कि 11 हजार शिक्षक नियमित तौर पर और 6 हजार आउटसोर्स के तहत भर्ती किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के हर जिले में सरकारी स्कूलों का सुधार किया जा रहा है. छोटे बच्चों के लिए हरियाणा में 4 हजार प्ले वे (Play way school in Haryana) स्कूल शुरू किए गए हैं. साथ ही सरकारी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं लग रही हैं. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि शिक्षक ऑनलाइन अपनी मर्जी से जहां चाहते हैं, वहां ट्रांसफर ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक ही छत के नीचे केजी टू पीजी की शिक्षा दो विश्वविद्यालयों में दी जा रही है.