हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Suicide in Rohtak: मां की डांट से नाराज नाबालिग ने की खुदकुशी - रोहतक के बलियाना गांव की घटना

रोहतक जिले के बलियाना गांव में एक नाबालिग ने (Suicide in Rohtak) आत्महत्या कर ली. परिजनों को सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

suicide in rohtak teen commits suicide in rohtak suicide in baliana village of rohtak
रोहतक में मां की डांट के बाद किशोर ने की खुदकुशी !

By

Published : Jan 16, 2023, 7:48 PM IST

रोहतक: मां की डांट से नाराज 15 वर्षीय किशोर ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. किशोर का शव सुबह गांव के खेल स्टेडियम के पास पेड़ से बरामद हुआ है. रोहतक के बलियाना गांव की ये घटना है. सूचना मिलने पर आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवाया है.

जानकारी के अनुसार बलियाना गांव निवासी सतीश के 2 बेटे और एक बेटी है. वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है. 15 वर्षीय बेटा अंकित फिलहाल पढ़ाई नहीं कर रहा था. इसलिए वह घर पर ही रहता था. दिन के समय गांव में ही घूमता रहता था. रविवार को अंकित का अपने छोटे भाई के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर उसकी मां भतेरी देवी ने दोनों को डांट लगाई.

पढ़ें:फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

बताया जा रहा है कि मां की डांट के बाद दोनों भाई शांत हो गए. अंकित कई बार अपने ताऊ के घर जाकर सो जाता था. रविवार रात को वह घर से निकल गया. परिजनों ने सोचा कि वह ताऊ के घर गया होगा. इसलिए वे भी सो गए. सोमवार सुबह किसी ग्रामीण ने स्टेडियम के पास पेड़ पर अंकित का शव देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. इस पर अंकित के पिता सतीश व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:नूंह गैंगरेप मामले में पुलिस की लापरवाही, गुस्साए लोगों ने नूंह पलपल रोड किया जाम

परिजनों ने इसकी सूचना आईएमटी पुलिस स्टेशन को भी दी, जिस पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया. पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details