रोहतकःहरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच सीआईडी विवाद काफी चर्चा में रहा है. इस पर गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया था. सीआईडी विभाग पर हो रहे विवाद को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि विज ने तकनीकी कारणों के चलते ये बयान दिया है और इस पर मुख्यमंत्री पहले ही सफाई दे चुके हैं इसलिए ये सवाल अब बंद हो चुका है.
सीआईडी विवाद पर बराला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अनिल विज से सीआईडी वापस लेने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि विज ने तकनीकी कारणों के चलते ये बयान दिया है और इस पर मुख्यमंत्री पहले ही सफाई दे चुके हैं. बराला ने कहा कि इसलिए ये सवाल अब बंद हो चुका है.
विज से सीआईडी वापस लेने पर सुभाष बराला का बयान अभय पर बरसे बराला
बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि सीआईडी के बिना गृह विभाग बिना कान और आंख जैसा है. इनेलो नेता अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए बराला ने कहा कि अभय चौटाला खबरों में बने रहने के लिए ऐसा बयान देते रहते हैं. अभय सिंह ने कहा था कि प्रदेश सरकार उनके फोन टेप करा रही है.
ये भी पढे़ंः अमेरिका-ईरान तनाव: बकाया भुगतान नहीं होने से राइस एसोसिएशन ने ईरान को चावल निर्यात रोका
दिल्ली चुनाव पर बराला का बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की 37 सीटों पर हरियाणा के मंत्री व कार्यकर्ता प्रचार करेंगे. ये कहना है प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का. उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से दुखी है इसलिए अबकी बार जनता बीजेपी पर विश्वास करेगी. सुभाष बराला आज रोहतक में बीजेपी की संगठनात्मक मीटिंग में भाग ले रहे थे.