रोहतक: महृषि दयानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में कालेजों में बड़े स्तर पर फीस वृद्धि की गई है. जिसको लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.
कॉलेज में बढ़ी हुई फीस के विरोध छात्रों ने किया प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती - मनोहर लाल खट्टर
महृषि दयानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में फीस बढ़ने से छात्र नाराज हैं. छात्रों ने इस नाराजगी को विरोध प्रदर्शन के माध्यम से व्यक्त किया.
students-protest-against-increased-fees-in-college
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सहकारिता राज्यमंत्री के आवास पर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बेरिकेट लगा कर उन्हें रास्ते मे ही रोक दिया.
इसी दौरान नायब तहसीलदार वहां पहुंचे और छात्रों की मांग का ज्ञापन लेकर सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र वापस लौट गए. छात्रों ने कहा कि अगर फीस वृद्धि का फैसला वापस नहीं लिया गया तो वे 15 जुलाई को विश्वविद्यालय में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जोरदार विरोध करेंगे.