रोहतक: शीतल नगर रोहतक में 18 साल का छात्र शुक्रवार की रात लापता हो गया था. शनिवार को छात्र की बाइक जेएलएन नहर किनारे खड़ी मिली. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने नहर में छलांग लगाई है. जिसके आधार पर गोताखोरों की टीम छात्र को ढूंढने में जुटी है. छात्र जतिन के पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके बेटे की फोन कॉल आई थी.
कॉल कर जतिन ने अपने पिता से कहा 'मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया' इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. 18 साल का जतिन परिवार में बड़ा बेटा था. जो 12वीं क्लास में पढ़ता था. शुक्रवार को वो ट्यूशन के बाद कुछ देरी से घर पहुंचा. जब उसके पिता ने इसका कारण पूछा, तो जतिन ने कहा कि उसे कुछ काम था. इसके बाद जतिन के पिता अवधेश क्रिकेट मैच देख कर सो गए. वहीं जतिन भी दूसरे कमरे में जाकर सो गया.
रात करीब 12 बजकर बजे जतिन ने अपने पिता अवधेश को कॉल की. जतिन ने पिता से कहा 'मैं आपका गंदा बेटा हूं, अच्छा बेटा नहीं हूं. आपके जैसा मैं नहीं कर पा रहा. आप अच्छे पापा हो, मुझे माफ कर देना.' इतना कहते ही जतिन का फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद जतिन के पिता ने अपने बेटे के कमरे में गए, तो उनका बेटा घर पर नहीं मिला. काफी तलाश करने के बाद भी उनका बेटा नहीं मिला.