रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम ने रोहतक खिड़वाली गांव में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सखी से 90 हजार रुपये छीनने की वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस वारदात में शामिल 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
गौरतलब है कि खिड़वाली गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में सविता बैंक सखी का कार्य करती है. 28 अक्टूबर 2021 की सुबह के समय बैंक में लेन-देन के पैसे गिन रही थी. करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात युवक बैंक के अंदर घुसा और सविता से रुपयों भरा बैग छीनकर बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बैंक सखी के बयान दर्ज किए.