रोहतक:सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन 3.0 के बाद बाजारों में रौनक लौट आई है. दुकानें, कंपनियां और उद्योग 40 दिन बाद कुछ शर्तों के साथ खोले जा रहे हैं. रोहतक में भी लॉकडाउन 3.0 का असर देखने को मिला. रोहतक के बाजारों में जहां दुकानें खुली रही तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर दोबारा से चहल कदमी देखने को मिली.
कुछ दुकानों की ओर से जहां सोशल डिस्टेंसिंग सहित दूसरे जरूरी कदम उठाए गए तो वहीं कुछ जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखाई दी. सात ही बता दें कि हरियाणा सरकार ने घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क होने अनिवार्य किया है, लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे थे जो बिना मास्क लगाए ही बाजार में घूम रहे थे.