हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक के मंदिरों में शिवरात्रि की धूम, किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - रोहतक मंदिर सोशल डिस्टेंस पालन

रोहतक में शिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

Shivratri festival being celebrated in Rohtak keeping  social distance
रोहतक के मंदिरों में शिवरात्रि की धूम, किया जा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

By

Published : Jul 19, 2020, 2:35 PM IST

रोहतक: शिवरात्रि के महापर्व पर सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के मंदिरों में प्रदेश करने से पहले ही उन्हें मास्क वितरित किए जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी जा रही है.

मंदिर के आयोजक सुबह से ही मंदिरों में पहुंचे हुए हैं और सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग श्रद्धालुओं को करवा रहे हैं. श्रद्धालुओं का भी कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. हालांकि श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी श्रद्धा कम नहीं हुई है. वो लगातार भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.

रोहतक के मंदिरों में शिवरात्रि की धूम, किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

ये भी पढ़िए:मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चाएं तेज, BJP और JJP के एक-एक विधायक को मंत्री पद मिलना तय

बता दें कि देश और प्रदेश में शिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. रोहतक के मंदिरों में भी शिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details