रोहतक: शिवरात्रि के महापर्व पर सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के मंदिरों में प्रदेश करने से पहले ही उन्हें मास्क वितरित किए जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी जा रही है.
मंदिर के आयोजक सुबह से ही मंदिरों में पहुंचे हुए हैं और सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग श्रद्धालुओं को करवा रहे हैं. श्रद्धालुओं का भी कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. हालांकि श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी श्रद्धा कम नहीं हुई है. वो लगातार भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.