हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक में हुआ फैसला, राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे प्रदेश भर के कर्मचारी

रोहतक के कर्मचारी भवन में रविवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि कर्मचारियों द्वारा 23 व 24 फरवरी को बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल (labor union strike) में हरियाणा राज्य के भी सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, परिषदों व पालिकाओं के कर्मचारी भाग लेंगे.

labor union strike
labor union strike

By

Published : Jan 2, 2022, 5:02 PM IST

रोहतक: केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में कर्मचारियों ने 23 व 24 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल (labor union strike) बुलाई है. इस हड़ताल में हरियाणा राज्य के भी सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, परिषदों व पालिकाओं के कर्मचारी भाग लेंगे. हड़ताल के जरिए पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने समेत तमाम अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे. यह निर्णय रविवार को यहां कर्मचारी भवन में हुई सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने की. हड़ताल की तैयारियों को लेकर बैठक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व विभागीय संगठनों के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. लांबा ने बताया कि हड़ताल से पहले 16 जनवरी को नांदल भवन, रोहतक में राज्य स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन होगा. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के नेताओं को भी आंमत्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, सातवें आसमान पर शिमला मिर्च, खीरा भी हुआ महंगा

सम्मेलन में केन्द्र एवं राज्य सरकार की कर्मचारी, मजदूर विरोधी नीतियों व नेशनल मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं जन सेवाओं के निजीकरण करने और कर्मचारियों की नीतिगत मांगों के प्रति सरकार के रवैए से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा और जन संपर्क अभियान चलाने की अंतिम योजना बनाई जाएगी. बैठक में सर्व सम्मति से प्रदेश में चल रही आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया गया और सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर मांगों का समाधान कर हड़ताल समाप्त करवाने की बजाय दमनात्मक कार्रवाई की गई तो राज्य कर्मचारी इसका डटकर विरोध करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details