रोहतक: केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में कर्मचारियों ने 23 व 24 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल (labor union strike) बुलाई है. इस हड़ताल में हरियाणा राज्य के भी सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, परिषदों व पालिकाओं के कर्मचारी भाग लेंगे. हड़ताल के जरिए पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने समेत तमाम अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे. यह निर्णय रविवार को यहां कर्मचारी भवन में हुई सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने की. हड़ताल की तैयारियों को लेकर बैठक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व विभागीय संगठनों के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. लांबा ने बताया कि हड़ताल से पहले 16 जनवरी को नांदल भवन, रोहतक में राज्य स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन होगा. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के नेताओं को भी आंमत्रित किया जाएगा.