रोहतक:चिड़ी गांव के सरपंच बाल किशन गुरुवार देर रात अपने घर पर बैठे थे. उसी समय दो बाइक सवार युवक घर के बाहर पहुंचे और किन्हीं कागजों पर दस्तखत करवाने के बहाने घर के अंदर चले गए. अंदर जाकर उन्होंने सरपंच बाल किशन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. परिवार के सदस्य बाल किशन को घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों का फिलहाल किसी पर शक नहीं है और उन्होंने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.
लाखन माजरा थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया जैसे ही उन्हें वारदात की सूचना मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक परिजन घायल सरपंच को रोहतक पीजीआई ले जा चुके थे. पीजीआई में जाकर उन्होंने देखा तो सरपंच बाल किशन की मौत हो चुकी थी.
रोहतक के चिड़ी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या फिलहाल अभी तक जिस तरह के तथ्य सामने आए हैं, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला चुनावी रंजिश का हो सकता है, लेकिन पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है और जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने परिजनों के बयान पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं:-चिड़ी गांव के सरपंच की हत्या पर भड़के हुड्डा, बोले- हरियाणा में चल रहा है जंगलराज
वहीं रोहतक के चिड़ी गांव सरपंच की हत्या के मामले को लेकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा कि ऐसा लगता है हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. हालात देखकर लगता है यहां जंगलराज चल रहा है.