रोहतक:अगर आप ऑनलाइन खाना अर्डर करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आप भी साइबर लुटेरों की रडार पर हो सकते हैं. साइबर लुटेरों ने अब खाना के ऐप्स पर भी सेंध लगाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला रोहतक से है. यहां छात्रा ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. खाना भी खराब मिला और छात्रा को 80 हजार का चूना भी लग गया.
छात्रा के मुताबिक उसने जोमैटो पर खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था. इसके लिए पेटीएम के जरिए 190 रुपये का भुगतान जोमैटो को किया. करीब आधे घंटे में ही डिलीवरी ब्वॉय खाना देकर चला गया लेकिन साक्षी ने जब खाने का पैकेट खोला तो उसे खराब क्वालिटी का खाना मिला. उसने तुरंत डिलीवरी बॉय को कॉल करके खाना वापस ले जाने को कहा तो डिलीवरी बॉय ने इनकार करते हुए उसे कस्टमर केयर पर बात करने को कहा.
छात्रा के बैंक से 80 हजार रुपये गायब