रोहतक:अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने नकेल कस दी है. रोहतक शहर में दूध सप्लाई करने वाली वैन से 70 पेटी व एक खाली प्लॉट से 107 पेटी शराब बरामद की गई है.
शराब की अवैध तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी शराब के ठेके बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में अवैध शराब के कारोबारी महंगे दामों पर शराब बेचकर चांदी कूटना चाहते हैं.
शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि ये लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का धंधा चल रहा था. जिसकी सूचना उन्हें मिली. मौके पर जाकर देखा तो एक प्लॉट में 107 पेटी शराब थी, जबकि दूध सप्लाई की वैन में 70 पेटी शराब बरामद की गई.
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉकडाउन किया है. वहीं हरियाणा सरकार ने इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में अवैध शराब का कारोबार करने वाले महंगे दामों पर शराब बेचने में जुटे हुए हैं.