रोहतक: सेक्टर-1 की मार्केट में 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट के मामले (robbery in rohtak) में पुलिस ने लुटेरों की पुख्ता सूचना देने पर 2 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. एसपी उदय सिंह मीना का कहना है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने आम जन से अपील की है कि लुटेरों के बारे में जो भी सूचना हासिल हो, उसे तुरंत पुलिस को दें. डीएसपी विनोद कुमार के मोबाइल नंबर 7082999104, अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ के मोबाइल नंबर 7082999122, अपराध जांच शाखा प्रथम के इंचार्ज अनेश कुमार के मोबाइल नंबर 7082999112 और अपराध जांच शाखा द्वितीय के इंचार्ज नवीन जाखड़ के मोबाइल नंबर 7082999113 पर सूचना दी जा सकती है.
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को रोहतक के सेक्टर-1 में एटीएम में कैश डालने जा रही वैन से दो लुटेरे 2 करोड़ 62 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इन लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया था. वे सिक्योरिटी गार्ड का हथियार भी छीन ले गए. सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया. वैन में 2 करोड़ 92 लाख रुपए की नकदी थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है. इस आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है.
शहर के सेक्टर-1 की मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक का एटीएम है. दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट पहुंची. वैन में 2 करोड़ 92 लाख रुपए की नकदी थी. एजेंसी के कर्मचारी दोनों एटीएम में नकदी डालने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार 2 युवक पहुंचे व सिक्योरिटी गार्ड रमेश को पीछे से गोली मार दी और उसका हथियार छीन लिया. इसके बाद नकदी डाल रहे कर्मचारी जान बचाने के लिए भागे.