रोहतक: पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है. पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने सख्ती करने के आदेश दिए हैं.
इसके बाद पुलिस ने सड़कों पर बैरिकेडिंग कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाना शुरू कर दिया. पूरे शहर में बैरिकेड लगाकर पुलिस जवानों ने लोगों को वापस लौटाना शुरू कर दिया.
रोहतक पुलिस रोजाना काट रही 400 से 500 चालान साथ ही उनके चालान काटने भी शुरू कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी लोग कोई ना कोई बहाना बना कर सड़कों पर निकल रहे हैं. जब मीडिया ने एक महिला से पूछा कि आप किस लिये घर से निकले तो उनका बहाना था कि मोबाइल ठीक करवाने के लिए निकले हैं.
रोहतक पुलिस डीएसपी का कहना है कि हर रोज हम 400 से 500 लोगों के चालान काट रहे हैं. लोगो को समझाया भी जा रहा है कि घरों मे रहो, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं, इसलिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है.