हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक गोलीकांड के बाद एक्टिव मोड में दिखाई दी पुलिस, कई अखाड़ों में चला चेकिंग अभियान

लूट, हत्या जैसी वारदातों पर नकेल लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है. इसी के मद्देनजर जिले में चलने वाले कुश्ती अखाड़ों की गहनता से जांच की गई. पुलिस ने अखाड़े में रहने वाले सभी पहलवानों की आईडी प्रूफ लिए और इस तरह की जांच के लिए रोड मैप तैयार किया.

rohtak police
rohtak police

By

Published : Mar 6, 2021, 6:17 PM IST

रोहतक:शनिवार शाम रोहतक पुलिस की एक टीम एएसपी नरेंद्र कादियान के नेतृत्व में देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़े में पहुंची और अखाड़े के एक-एक कमरे को बारीकी से चेक किया. पुलिस की ये कार्रवाई जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए की गई है.

इस अखाड़े के अलावा अन्य अखाड़ों में भी रोहतक पुलिस ने जांच की है. गौरतलब है कि जाट कॉलेज के अखाड़े में 12 फरवरी को अखाड़े के एक कोच सुखविंदर ने अपने साथी 3 कोच और दो खिलाड़ियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस गोलीकांड में एक मासूम बच्चे की भी मौत हुई थी.

रोहतक गोलीकांड के बाद एक्टिव मोड में दिखाई दी पुलिस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-हरियाणा की क्राइम कैपिटल बना रोहतक, 22 दिन में 8 हत्याओं से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

एएसपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि जिस तरह से जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं उसके मद्देनजर रोहतक जिले के सभी कुश्ती अखाड़ों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि वो अपनी टीम के साथ मेहर सिंह अखाड़ा में पहुंचे और सभी कमरों की तलाशी ली गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी में कोई भी संदेहजनक सामान नहीं मिला, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी पहलवानों की आईडी ली गई और भविष्य के लिए संचालक और प्रशिक्षकों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं कि अगर कोई भी संदेशजनक स्थिति पैदा होती है तो कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-रोहतक गोलीकांड पर बोले भूपेंद्र हुड्डा,'प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details