हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: पुलिस गिरफ्त में आए शातिर ठग, खुफिया विभाग में नौकरी लगाने के बहाने लगाते थे चूना

खुफिया विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

रोहतक पुलिस ने 2 ठगों को पकड़ा

By

Published : Aug 7, 2019, 5:28 PM IST

रोहतक: इन दिनों स्वतंत्रता दिवस के चलते शहर में पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान रोहतक पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा. जब दोनों संदिग्धों से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. दरअसल दोनों संदिग्ध ठग थे, जो लोगों को खुफिया विभाग में नौकरी लगाने के बहाने लाखों रुपये का चूना लगा रहे थे.

पुलिस गिरफ्त में शातिर ठग

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से इंटेलिजेंस के फर्जी आई कार्ड, वॉकी टॉकी और एक नकली पिस्तौल बरामद की है. एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है. अभी तक उन्होंने कितने लोगों को ठगा है और उनकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. ये पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details