हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक PGI में अब अगले ही दिन मोबाइल पर मिल जायेगी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, करना होगा ये काम - rohtak pgi blood test report

रोहतक पीजीआई अब डिजिटल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. इसी के तहत मरीजों मरीजों की सहूलियत को देखते हुए जांच रिपोर्ट एक दिन के अंदर मोबाइल पर उपलब्ध करा दी जायेगी. इससे मरीजों को लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिल जायेगी.

rohtak pgi blood test report
rohtak pgi blood test report

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2023, 5:31 PM IST

रोहतक: पीजीआई की न्यू ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी की बात है. अब मरीजों के ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट अगले दिन ही उन्हें मोबाइल फोन पर मिल जायेगी. हेल्थ इनफॉमेशन मैनेजमेंट सिस्टम ने ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए क्यूआर कोड बनाया है. क्यूआर कोड को स्कैन करते ही मरीज के ओपीडी कार्ड का यूएचआईडी नंबर डालने पर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा और ओटीपी डालते ही मरीज की रिपोर्ट उसके मोबाइल फोन में उपलब्ध होगी.

हेल्थ यूनिवर्सिटी की वीसी डॉक्टर अनीता सक्सेना ने कहा कि इस डिजिटल क्रांति के इस्तेमाल से कागज तो बचेगा ही वहीं मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए लंबी कतार में अपना समय खराब नहीं करना पड़ेगा. पीजीआईएमएस निदेशक डॉ. शमशेर सिंह लोहचब ने कहा कि क्यूआर कोड के माध्यम से मरीज अपने पिछले 6 महीने की रिपोर्ट तक का ब्योरा ले सकता है. स्कैन को ई-उपचार वेबसाइट से जोड़ दिया गया है. डॉक्टर लोहचब ने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्थान में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

ये भी पढ़ें-रोहतक पीजीआई में खुलेगा लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर, निदेशक ने किया कमेटी का गठन

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने बताया कि मरीज इस स्कैन के माध्यम से अपनी कंपलीट हिमोग्राम, पेशाब, एलएफटी, केएफटी, आरएफटी, ब्लड शुगर, थायराइड सहित सभी रक्त जांच घर बैठे ही अगले दिन मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकता है. मरीज को रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए 3 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और समय पर मरीज का इलाज शुरू हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इस स्कैन से वार्ड में भर्ती मरीज अपनी रिपोर्ट को जल्दी प्राप्त कर सकते हैं. डॉ. मित्तल ने बताया कि कई अन्य प्रोजेक्ट पर भी कार्य चल रहा है जिससे मरीज को अस्पताल में अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें-आधुनिक स्मार्ट एलईडी से होगी PGI रोहतक में छात्रों की पढ़ाई, खरीदे गये 23 एलईडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details