रोहतक: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट जारी होने के बाद कोविड-19 का इलाज कर रहे डॉक्टरों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन यानी समुदाय में वायरस फैलने की रिपोर्ट ने डॉक्टरों की नींद उड़ा दी है. बढ़ती चिंता के चलते कोविड-19 का इलाज कर डॉक्टरों ने लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की है की लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें.
डॉक्टरों ने वायरस के फैलते विकराल रूप को देखते हुए तैयारी भी शुरू कर दी है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर कम्युनिटी ट्रांसमिशन होता है तो तीन चीजें ही लोगों को बचा सकती हैं. मुंह पर मास्क, सैनिटाइजर ओर सामाजिक दूरी ही बीमारी से बचने का विकल्प होगा.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर रोहतक पीजीआई प्रसाशन ने गांव में स्थित पीएचसी, सीएचसी ओर अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है. डॉक्टरों की एक चिंता ये भी है कि कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये महामारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ती जा रही है.