रोहतक: शहर के रैनकपुरा इलाके के सूने मकान में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. चोर घर से नकदी व जेवरात ले गए. वारदात के समय मकान मालिक ड्यूटी पर गए हुए थे वहीं उनकी पत्नी बच्चों सहित अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने दिल्ली गई हुई थी. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में मंगलवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार रोहतक के रैनकपुरा में ये चोरी की वारदात हुई है. रैनकपुरा निवासी धर्मेंद्र स्कूल बस चलाता है. धर्मेंद्र के साले की बेटी की शादी दिल्ली में 8 फरवरी को है. इसलिए पत्नी व बच्चे 5 फरवरी को ही शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए थे. रोजाना की तरह मंगलवार सुबह वह भी घर पर ताला लगाकर स्कूल चला गया. जब देर शाम को वह घर लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर आलमारी व बेड का सामान बिखरा हुआ था.
पढ़ें:फरीदाबाद में मामूली कहासुनी पर दो दोस्तों को चाकू से गोदा, सामने आया वीडियो
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि चोर अलमारी के अंदर रखी एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झुमके, करीब 62 हजार रुपए नकद और 3 नोटों की माला चोरी कर ले गए. जब धर्मेंद्र ने पड़ोस में रहने वाले लोगों से इस बारे में पता किया, तो सामने आया कि उन्होंने घर में कुछ युवक देखे थे. लेकिन उन्हें अंदेशा नहीं था कि वे चोरी करने के लिए आए हैं. इस पर धर्मेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पढ़ें:रेवाड़ी में कार चोरी: बीजेपी नेता के घर के पास चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया और मकान मालिक धर्मेंद्र की शिकायत पर सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया. धर्मेंद्र ने बताया कि वे साले की बेटी की शादी के लिए कुछ दिन पहले ही बैंक से नकदी निकाल कर लाए थे. धर्मेंद्र खुद भी बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले थे. इससे पहले ही चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया.