रोहतक:फायरिंग कर पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाले कोच सुखविंदर सिंह को पुलिस ने दिल्ली के बादली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर अब ये जानने की कोशिश करेगी कि आखिर हत्याकांड का असल मकसद क्या था?
वहीं दूसरी एक साथ हुई पांच-पांच हत्याओं से पूरा रोहतक दहल चुका है. वारदात वाले दिन अखाड़े में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी साहिल से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान साहिल ने बताया कि जब ये वारदात हुई तो वो दूसरे खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहा था. खिलाड़ियों को सिर्फ इतना ही पता था कि ऊपर मीटिंग चल रही है.
क्या हुआ था वारदात वाली शाम? चश्मदीद खिलाड़ी से सुनिए खौफनाक मंजर 'ऊपर मीटिंग चल रही थी'
साहिल ने बताया कि हल्ले में उसे गोलियां चलने की आवाज सुनाई नहीं दी. एक बच्चे ने उन्हें आकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी खिलाड़ी भागे-भागे ऊपर गए. जहां सभी लोग खून से सने पड़े थे. इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़िए:रोहतक हत्याकांडः आरोपी की मां बोली, सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसे मार दे
'मनोज और सुखविंदर साथ में सिखाया करते थे गुर'
साहिल ने बताया कि मनोज और सुखविंदर कोच के बीच कोई विवाद था. इसका पता उसे नहीं था, क्योंकि दोनों मिलकर ही उन्हें सिखाया करते थे. अचानाक दोनों के बीच क्या हुआ ये किसी को नहीं पता है.