रोहतक: भारत सरकार ने खेती में किसानों का जोखिम खत्म करने के लिए फसल बीमा योजना की शुरुआत की है. विपक्ष इसे बड़ा घोटाला बता रहा है लेकिन वास्तव में किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है.
पिछले साल किसानों को धान की फसल में नुकसान हुआ था लेकिन बीमा होने की वजह से उनका नुकसान पूरा हो गया. जिसे लेकर किसान सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं और किसानों से इस योजना का लाभ लेने का आह्वान कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सभी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाएं. अगर नुकसान हुआ तो खाते में ही मुआवजा आ जाएगा.